मदरहुड विश्वविद्यालय में कम्पूटर साइंस एण्ड इंर्फोमेशन टैक्नालॉजी विभाग द्वारा वर्कशाप का आयोजन
रुड़की । मदरहुड विश्वविद्यालय के कम्पूटर साइंस एण्ड इंर्फोमेशन टैक्नालॉजी विभाग द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिये वर्कशाप का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर मदरहुड विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रो० डॉ० नरेन्द्र शर्मा जी एवं प्रशासनिक निदेशक के आदेशानुसार कार्यक्रम को आगे बढाया गया जिसका शीर्षक पायथन विद् मशीन लर्निंग रहा। फोर अचीवर प्रा० लिमि० कंपनी के एक्सपर्ट मि० नितिन सिंह एंव उनकी टीम के द्वारा पायथन प्रोग्रामिंग लेग्वेज पर प्रैक्टिकल सैशन में कोडिंग एवं क्रियान्वन कराया गया छात्र एवं छात्राओं ने उत्सुकता पूर्वक प्रयोग करना सीखा। इस टैक्नीकल सैशन में विभाग से 128 छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ के प्रतिभाग किया। विशेषज्ञों ने बताया किस प्रकार से छात्र एवं छात्राएं बेहतर सॉफ्टवेयर डेवलप करके अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं।
वर्कशाप के अन्त में फोर अचीवर कंपनी के एक्सपर्ट मि० नितिन सिंह ने कुछ छात्राओं को विशेष पुरूस्कार से पुरुस्कृत किया गया और विभाग के अधिष्ठाता डा० रविन्द्र कुमार विश्वकर्मा जी ने दोनों विशेषज्ञों को धन्यवाद प्रेषित किया साथ ही विभाग के सभी प्राध्यापकों श्रीमान रचित कुमार, अरूण कुमार त्यागी, सचिन सैनी, दिपांशु कुमार, नवनीत कुमार, विष्णु कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।