शादी का झांसा देकर युवक चार साल तक करता रहा रेप, कहीं और कर ली शादी, मुकदमा दर्ज
बहादराबाद । शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती से 4 वर्ष तक दुष्कर्म किया युवती ने युवक के खिलाफ बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूल रूप से उन्नाव निवासी युवती ने कहा कि बहादराबाद के रघुनाथ रेजिडेंसी निवासी कुलदीप पुत्र कन्हैया से चार वर्ष पहले दिल्ली में जान पहचान हुई थी। जिसके बाद दोनों की मोबाईल फोन पर बात होने लगी। जान पहचान के बाद उसका हरिद्वार आना जाना हो गया। आरोप है कि कुलदीप ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए। आरोप है कि शिकायतकर्ता के बिना बताए हरिद्वार में शादी कर ली। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।