क्षत्रिय शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान को किया स्मरण और नमन, बहादराबाद क्षेत्र के युवाओं ने मूर्ति पर जलाए 501 दीप
बहादराबाद । महान वीर योद्धा हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर आज उन्हें स्मरण और नमन किया गया। बहादराबाद क्षेत्र के युवाओं ने भेल तिराहे पर स्थित महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति के समक्ष दीप जलाएं। भारतीय इतिहास में पृथ्वीराज चौहान एक बहुत ही अविस्मरणीय नाम है। हिंदुत्व के योद्धा माने जाने वाले चौहान वंश में जन्मे पृथ्वीराज आखिरी हिन्दू शासक रहे। आज युवा हितेश चौहान, वीर प्रताप चौहान , राकेश चौहान, विवेक चौहान, मोहित चौहान, बृजेश चौहान, अतुल चौहान, सचिन चौहान, रेशु चौहान, अजय चौहान, विकास चौहान,विभांशु चौहान, सत्यम चौहान, नीरज प्रधान, कृष्ण कुमार प्रधान, संजय चौहान प्रधान, विपिन चौहान, कपिल चौहान, अखिल राजपूत, विकास चौहान, सिद्धार्थ चौहान, शुभम चौहान, अक्षय चौहान, आशु चौहान, अंकुश चौहान, शुभम चौहान आदि द्वारा 501 दीप प्रज्वलित कर उनके पराक्रम को प्रणाम कर नमन किया है। इन सभी युवाओं ने महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान के अदम्य साहस और पराक्रम को याद करते हुए उन्हें नमन किया है । कहा है कि ‘भारतभूमि के गौरव की रक्षा के लिए मुहम्मद ग़ोरी जैसे आतताई को बार-बार युद्ध में पराजित करने वाले महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर कोटिश: नमन! ‘धर्म ही ऐसा मित्र है,जो मरणोत्तर भी साथ चलता है’ के मंत्र पर अंतिम सांस तक आचरण करने वाले अपने वीर सपूत पर देश को सदैव गर्व रहेगा। वही रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने क्षत्रिय शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर महान सम्राट को नमन कर कहा ‘चार बांस चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण। ता ऊपर सुलतान है, मत चुको चौहान।। हिन्दू सम्राट क्षत्रिय शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान जी जयंती पर शत-शत नमन। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने ‘वीर शिरोमणि सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया है। राज्य मंत्री ठाकुर सुशील चौहान ने पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर महान सम्राट को नमन करते हुए कहा ‘चार बांस चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण,ता ऊपर सुल्तान है, मत चूको चौहान। शब्दभेदी बाण की कला के जानकर, सनातन संस्कृति के रक्षक, वीर शिरोमणि, सम्राट पृथ्वीराज चौहान को उनकी वीरता राष्ट्रीयता धार्मिकता पर हमेशा याद रखा जाएगा। । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सलाहकार प्रोफेसर नरेंद्र सिंह ने कहा ‘मातृभूमि की आन-बान-शान के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणि “पृथ्वीराज चौहान” जैसा जज्बा हम सभी में भी हो। आशीष चौहान डॉक्टर के पी सिंह चौहान ने बताया कि महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी की जयंती पर जगह-जगह दीपोत्सव कर उन्हें स्मरण और नमन किया गया। सीतापुर के युवकों ने भी महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर दीप जलाकर उन्हें स्मरण और नमन किया है। पार्षद विनीत चौहान ,पंकज चौहान, संदीप चौहान तरुण चौहान, ललित चौहान आदि ने कहा है कि महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान ऐसी शासक रहे हैं कि जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक उनका नाम रहेगा।