बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पौधारोपण किया जाना जरूरी: विक्रम भुल्लर, युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण, धर्मनगरी को हराभरा बनाने का लिया संकल्प

हरिद्वार । भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विक्रम भुल्लर के संयोजन में कनखल स्थित सतीकुण्ड में पौधारोपण किया गया। इस दौरान दर्जनों भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने धर्मनगरी को हराभरा बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो कुंदन लटवाल के आह्वान पर हरेला पर्व को सफल बनाने के लिए पौधारोपण अभियान 6 जुलाई से 16 जुलाई तक संकल्प के साथ किया जाएगा। विक्रम भुल्लर ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पौधारोपण किया जाना जरूरी है। प्रत्येक नागरिक को अपना उत्तरादयित्व निभाते हुए वृक्षों का संरक्षण संवर्द्धन करना चाहिए। भाजपा का एक एक कार्यकर्ता धर्मनगरी को हरा भरा बनाने के लिए 6 जुलाई से 16 जुलाई तक 2 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को निश्चित रूप से पूरा करेगा। विक्रम भुल्लर ने कहा कि वृक्षों पर ही मानव का जीवन निर्भर करता है। पेड़ों की रक्षा के लिए सभी को सहभागिता निभानी होगी। भाजपा कार्यकर्ता अपना सामाजिक दायित्व समझते हुए इस पौधारोपण अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर पौधारोपण किया जाना पुण्य कार्य के समान है।उनके विचारों को प्रचारित प्रसारित करने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। अभिषेक चौधरी व वैभव चौहान ने कहा कि धर्मनगरी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पौधारोपण अभियान सबसे अच्छा विकल्प है। पेडों का सरंक्षण करना चाहिए। पर्यावरण को दूषित होने से बचाना है तो अधिक से अधिक पौधारोपण करें।भाजयुमो कार्यकर्ता दो लाख पौधारोपण करने के लिए इस अभियान को निश्चित रूप से पूरा करेंगे। पौधारोपण करने वालों में सतविन्द्र सिंह, आशीष चौधरी, शाहरूख सलमानी, अभिषेक सुहेल, दिगेन्द्र कुमार, दीपक कश्यप, गर्व बत्रा, अभिषेक भाटी, हरजीत, सुमित, ऋषभ रतूड़ी, आदित्य, अनूप, कशिश, मोहित, अजय चौहान, आयुष पंत, ऋषभ खन्ना, अनमोल अनेजा, मनदीप, शगुन त्यागी, तलविन्दर राणा, पीयूष शर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share