ए टू जेड ऑटोमोबाइल्स पर मनाई गई जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, भाजपा नेता धीर सिंह ने कहा देश की एकता एवं अखंडता के लिए प्रथम बलिदानी योद्धा, महान शिक्षावाद थे डाॅ मुखर्जी
रुड़की । आजादी के बाद देश की एकता एवं अखंडता के लिए प्रथम बलिदानी योद्धा, महान शिक्षावाद, राष्ट्र विचारक भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रुड़की पूर्वी मंडल आर्दश नगर के विभिन्न बूथों व पदाधिकारियों के साथ ए टू जेड ऑटोमोबाइल्स पर मनाई । डा. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया और उनके द्वारा किए गए कार्यो को बखान किया।
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित भी किया। इस दौरान भाजपा नेता धीर सिंह ने कहा कि डा. मुखर्जी देश की एकता एवं अखंडता के लिए प्रथम बलिदानी योद्धा, महान शिक्षावाद थे। जिन्होंने राष्ट्र विचारक भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी। अनिल गुप्ता, राजकुमार शर्मा, नीरज अग्रवाल, सचिन कश्यप, ब्रजमोहन सैनी, सुरेश शिवा, सुधीर कुमार, ब्रजमोहन शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।