रुड़की में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पम्पलेट बांटकर लोगों को महंगाई के प्रति जागरूक होने की अपील की, वक्ताओं ने कहा केंद्र सरकार की नीतियां हमेशा रही आमजन के खिलाफ

रुड़की । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पम्पलेट बांटकर लोगों को बढ़ती महंगाई के प्रति जागरूक होने की अपील की। इस दौरान उन्होंने पैट्रोल पम्पों पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रुड़की में चंद्रशेखर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव यशपाल राणा ने कहा आज पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के कारण महंगाई भी चरम सीमा पर पहुंचे जा रही है उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम है लेकिन उसके बाद भी केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी करती जा रही है। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी और महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा केंद्र सरकार की नीतियां हमेशा आमजन के खिलाफ रही हैं चाहे वह जीएसटी हो या नोटबंदी सबने जनता को बदहाल करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी केंद्र की सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश कौशिक, पीसीसी सदस्य राजेन्द्र चौधरी,जितेंद्र पँवार, मंजू कश्यप, उम्मेद गाजी, श्रवण गोस्वामी,सुरेश शर्मा, मुनेश त्यागी,यासमीन, उदय जैन आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share