मानवता के उपासक डॉ. श्यामा मुखर्जी के त्याग को देश हमेशा याद रखेगा: गौरव कौशिक, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा पश्चिमी मंडल द्वारा फल वितरित किए गए
रुड़की । जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में जरूरतमंद परिवारों को फल व अन्य जरूरी सामान वितरित किया है। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गौरव कौशिक ने कहा है कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पूरा जीवन राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित रहा । उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को देश कभी भुला नहीं पाएगा। युवा पीढ़ी को उनके जीवन से सीख लेते हुए राष्ट्र और समाज के लिए काम करना चाहिए। भाजपा पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष प्रवीण सिद्धू के नेतृत्व में फल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । पश्चिमी मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिद्धू ने कहा है कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आज सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया । डॉक्टर मुखर्जी की जयंती पर काफी परिवारों को फल व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से डॉ बीएल अग्रवाल, कविश मित्तल, मोहित राष्ट्रवादी ,गौरव त्यागी , बीएल अग्रवाल , हर्षित गर्ग आदि मौजूद रहे। फल वितरण के बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।