टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने वन एवं पर्यावरण मंत्री को सौंपा मांगपत्र, दस-दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता, दो साल का टैक्स माफ करने की मांग

हरिद्वार । टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को एक मांग पत्र सौंपा है। सोमवार को रसियाबढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देहरादून जाते समय चंडी चौराहे पर यह मांग पत्र मंत्री को सौंपा गया।टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुनः अपनी मांगों को दोहराते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से मांग की कि कोविड-19 वैश्विक महामारी की वजह से लॉकडाउन अवधि से अनलॉक अवधि तक सामान्य रूप से देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए चारधाम यात्रा संचालित ना होने से उत्तराखंड के टैक्सी- मैक्सी, ट्रांसपोर्टर, परिवहन व्यवसायी आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना कर रहे है। ज्ञापन में मांग की सरकार की ओर से समस्त टैक्सी-मैक्सी परिवहन स्वामियों का दो साल का समस्त टैक्स माफ किया जाना, चालकों के खातों में 10-10 हजार की अनुदान राशि दिया जाना, बैंकों की लोन किश्तों में चक्रवृद्धि ब्याज को माफ किये जाने संबंधित प्रमुख मांगों को दोहराया गया है। इससे पहले भी मंत्री को मांग पत्र सौंपा गया था। मांग पत्र सौंपने वालों में संरक्षक संजय चौपड़ा, अध्यक्ष गिरीश भाटिया, चंद्रकांत शर्मा, निर्मल सिंह, इकबाल सिंह, हरीश भाटिया, बलवीर सिंह नेगी, नाथीराम सैनी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share