कोरोनावायरस और डेंगू से निपटने के लिए प्रत्येक नागरिक हो जागरूक, डेंगू जागरूकता अभियान कार्यक्रम में बोले जिलाधिकारी सी. रविशंकर
रुड़की । डीएम सी रविशंकर ने कहा कि डेंगू और कोरोना से निपटने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना जरूरी है। नगर निगम सभागार में आयोजित डेंगू जागरूकता अभियान कार्यक्रम में बोलते हुए डीएम ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लापरवाही को छोड़ना होगा। आज कई प्रदेशों में स्थिति खतरनाक है। उसे याद रखते हुए सतर्कता को बढ़ाना होगा। जागरूक और सतर्क रहकर ही महामारी से लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि मानसून में सतर्क होना ज्यादा जरूरी है। इस समय डेंगू का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में व्यक्ति की इम्युनिटी पावर कम हो जाती है। ऐसे में अगर कोरोना हो गया तो मुश्किल होगी। कहा कि जिले में करीब 22 लाख की आबादी है और स्वस्थ्य सर्वेक्षण चल रहा है। ताकि बीमार लोगों की पहचान हो सके। इसके साथ ही प्रत्येक मोहल्ला में स्वछता समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। इससे डेंगू से लड़ने में आसानी होगी। इसमें दो से तीन वार्डों को मिलाकर एक जोन बनाया जाएगा और उसका जोन ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा। उसके बाद कंट्रोल रूम और फिर समस्या निस्तारण के लिए नगर आयुक्त की जिम्मेदारी होगी। मेयर गौरव गोयल ने डेंगू से बचाव के लिए लोगों को सतर्क रहने की अपील की। जिला मलेरिया अधिकारी गुरुनाम सिंह ने उपस्थित पार्षदों एवं सफाई नायकों और कर्मियों को डेंगू से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार डेंगू के लार्वा को पहचाना जा सकता है और कैसे डेंगू का लार्वा पैदा होता है। इस दौरान कोरोना काल में योगदान देने वाले पार्षदों एवं अन्य लोगों को जिलाधिकारी और मेयर ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त चन्द्रकांत भट्ट, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता, भाजपा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अभिषेक चन्द्रा, भाजपा पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष प्रवीण संधू, शक्ति सिंह राणा, राकेश गर्ग, विवेक चौधरी, प्रमोद पाल, अंकित चौधरी, नितिन त्यागी, मीनाक्षी तोमर, राखी शर्मा, सुबोध चौधरी, रमेश जोशी, जेपी शर्मा, सचिन कश्यप, पूनम देवी, स्वाति चौधरी, सचिन चौधरी, वीरेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।