राष्ट्र स्मृद्धि के लिए महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जाना जरूरी, रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगेज द्वारा 12 छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई

रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगेज ने डीजी वीपी कलता के साथ मिलकर एक प्रोजेक्ट’ बेटियाँ हमारा धन हमारा सम्मान” का आयोजन किया, जहां मेथोडिस्ट कॉलेज रुड़की की 12 छात्राओं को कॉलेज में उनकी फीस का भुगतान करने के लिए छात्रवृत्ति दी गई। ये लड़कियां गरीब तबके की हैं और अपनी फीस नहीं दे सकती थीं । लेकिन हम उनकी पढ़ाई में अच्छे हैं। मुजीब मलिक और रवि प्रकाश, जो समारोह में उपस्थित थे और छात्राओं को प्रायोजित कर रहे थे, ने कहा कि लड़कियों का पढ़ना और बढ़ना बहुत जरूरी है। क्लब की अध्यक्ष निधि शांडिल्य ने उपस्थित सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों को धन्यवाद दिया और लड़कियों का समर्थन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में शिक्षा के महत्व पर भी जोर दिया। वर्तमान में महिलाओं व पुरुषों को समान अवसर दिए जा रहे हैं। बेटियों को समाज में बढ़-चढ़ कर अपनी प्रतिभागिता करनी चाहिए। महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जाए। उनकी प्रतिभा को निखारा जाए। सरकार महिला सुरक्षा को लेकर दृढ़ संकल्पित है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति आमजन को और अधिक जागरूक किया जाए।इस अवसर पर शोएब मलिक माणिक्य वधावा ,प्रथम महिला वीणा , ध्रुव सेठी आयुष बटला और गौरव शर्मा उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *