कर्ज से बिकने वाला था घर, लॉटरी में जीत लिए 1 करोड़ रुपये और बदल गई किस्मत
मंजेश्वर । केरल में रहने वाले एक पेंटर की किस्मत का फैसला उस वक्त हुआ जब वो लॉटरी में एक करोड़ रुपये जीत गया। दरअसल, मंजेश्वर में रहने वाले मोहम्मद बावा नाम के इस पेंटर पर दुनियाभर का कर्ज था और हालात ऐसी थी कि उसका घर तक बिकने वाला था लेकिन किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि अब वो ऐसे कई घर खरीद सकता है। ये पेंटर मकान बेचने के लिए टोकन मनी लेने वाला था और उसी दिन उसकी लॉटरी लग गई। भारी कर्ज से डूबे इस पेंटर बावा और उसकी पत्नी अमीना ने 8 महीने पहले ही 2 हजार वर्गफुट में बने अपने मकान को बेचने का मन बना लिया था और रविवार शाम को एक पार्टी सौदा पक्का करने के लिए टोकन राशि देने आने वाली थी। इन लोगों ने अपने घर की कीमत 45 लाख रुपये लगाई थी क्योंकि उनका कर्जा भी इतने का ही था लेकिन ब्रोकर से बात हुई तो इसकी कीमत 40 लाख रुपये लगाई गई। मनमानी कीमत न मिलने पर भी ये लोग घर बेचने के लिए राजी हो गए।बावा और अमीना पर 45 लाख रुपये का कर्जा था। अमीना ने 10 लाख रुपये बैंक से लोन लिया था इसके अलावा घर बनवाने के लिए रिश्तेदारों से 20 लाख रुपये उधार लिए थे। इसके बाद एक बेटी की शादी की उसमें कर्जा हो गया। इस कर्ज के चलते पिछले कई महीनों से परिवार के लोग काफी तनाव में थे। वो कर्ज नहीं चुका पा रहे थे। रविवार की दोपहर को जब परिवार अपने घर खरीददारों का इंतजार कर रहा था तो बावा मार्केट चले गए। मार्केट जाने के बाद उन्होंने केरल सरकार की फिफ्टी-फिफ्टी लॉटरी के 4 टिकट खरीदे. बावा इस उम्मीद में पिछले 4 महीनों से लॉटरी खरीद रहे थे कि कभी तो किस्मत पटलेगी लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि किस्मत पलटी हो। फिर रविवार के दिन जो उन्होंने लॉटरी खरीदी थी वो लॉटरी लग गई। उन्हें एक करोड़ रुपये की लॉटरी लगी। इसमें से उन्हें टैक्स काटकर 63 लाख रुपये मिलेंगे।