भीषण सड़क हादसा, 15 स्कूली छात्रों की मौत की आशंका
नोनी । पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। खबर है कि दुर्घटना में कई स्कूली छात्रों की मौत हो गई है। साथ ही कई बस सवार गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। कहा जा रहा है कि हादसा बच्चों को टूर पर ले जान के दौरान हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा लोंगसाई तुबुंग गांव के पास विष्णुपुर-खोपम रोड पर हुआ है। इस सड़क हादसे में कम से कम 15 छात्रों की मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, हादसे में मौत का आंकड़ा साफ नहीं हो सका है। थंबलनु हायर सेकेंडरी के छात्रों को दो बसें स्टडी टूर पर ले जा रही थीं।