श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल में 200 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई, मुख्य अतिथि मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
हरिद्वार । श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल कोरोना संकट के चलते जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरण के दूसरे चरण में तीसरे दिन शनिवार को हरिद्वार के बिल्केश्वर कॉलोनी और ब्रहमपुरी बस्ती क्षेत्र में 200 जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया। मुख्य अतिथि कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत और विशिष्ट अतिथि अपर कुंभ मेला अधिकारी सरदार हरवीर सिंह ने जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न की किट वितरित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज ने की। कार्यक्रम का संचालन संयोजक स्वामी दयाधिपानन्द महाराज ने किया। इस अवसर पर मिशन के स्वामी अनिध्यानंद जगदीश महाराज, ब्रह्मचारी सरोज, बीइंग भागीरथी के संयोजक शिखर पालीवाल, जयदेव, जनार्दन और गोकुल सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम द्वारा जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का जो मानवीय किया जा रहा है वह स्वामी विवेकानंद के विचारों नर सेवा नारायण सेवा को प्रतिपादित करता है। मिशन के संतों ने हमेशा स्वामी विवेकानंद के सपनों को साकार किया है। इस अंतरराष्ट्रीय विपदा के समय पूरे भारत में ही नहीं विश्व में मिशन के संस्थान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और आज हम सबको कोरोना की जंग जीतने के लिए विश्व स्वास्थ संगठन और भारत सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गंगा मैया और संतों के आशीर्वाद से हम कुंभ के स्थाई कार्य इस साल दिसंबर तक पूरे करवा लेंगे। अपर कुंभ मेला अधिकारी सरदार हरवीर सिंह ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हरिद्वार के सब लोग एकजुट होकर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। रामकृष्ण मिशन समेत कई धार्मिक संस्थाओं और अखाड़ों के संतों ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराकर मानवता का परिचय दिया है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने कहा कि मिशन ने पहले चरण में जरूरतमंदों को 5 हजार राशन की किट वितरित की है। अब खाद्यान्न वितरण का दूसरा चरण शुरू किया गया है। स्वच्छता व सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेषकर ख्याल रखा गया है। मिशन चिकित्सीय सेवा के साथ-साथ मानवीय सेवा में भी अग्रणी है। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिद्वार जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और कुंभ मेला प्रशासन का हमें पूर्ण सहयोग मिला है।