जादूगर रोड़ सिविल लाइंस में घरों को सेनीटाइज किया गया, कालोनी वासियों को कोरोना के प्रति किया जागरूक, मानवाधिकार संगठन ब्यूरो ने कहा कोरोना के बचाव के लिए उठाए जा रहे है कई कदम
रुड़की । भाजपा नेता व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो प्रभारी नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने समाजसेवी वैध टेकवल्लभ व पार्षद पति समाजसेवी रमेश जोशी व मंडल पदाधिकारी सतीश नेगी के साथ मिलकर नगर में जादूगर रोड़ सिविल लाइंस व स्टेट बैंक व नीलम टॉकीज के आसपास क्षेत्रों में घर घर जाकर व वर्धमान नर्सिंग होम डॉ रवि जैन ह्रदय विशेषज्ञ व पूर्ण स्टाफ मेडिकल सहित व क्रिश्चियन हॉस्पिटल क्षेत्र व रुड़की गैस एजेंसी ग्राहक व स्टाफ को सेनेटाइज कराया एवं कोरोना बचाव स्व्स्थ विभाग निर्दशों का पालन करने के प्रति प्रत्येक नागरिक को जागरूक किया। कुछ जगह वार्ड पार्षद वीरेन्द्र भी साथ रहे जैन ने कहा हमारा उद्देश्य है कि हम जहाँ तक भी मानव जाति को कोरोना बचाव निर्दशों के प्रति जागरूक कर सकते है करेंगे हमे इस निस्वार्थ मानवीय सेवा में प्रत्येक वार्ड पार्षदगणों का साथ मिल रहा है एवं जनजन का आशीर्वाद व स्नेह प्राप्त हो रहा है। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हमारी सेवा को दृष्टिगत कर अन्य नेता व समाजसेवी भाई भी मानव सेवा हेतु आगे आएं।