मजदूरों के अधिकारों का हनन न करें सरकार, बिजली का बिल स्कूल फीस माफ करें, सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने कहा आर्थिक स्थिति सुचारू रूप से ठीक होने तक माफ करें सरकार
हरिद्वार । समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने सरकार से आग्रह किया है 6 महीने का बिजली का बिल और स्कूल की फीस सरकार माफ करें। सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा की पूरे देश में करोना वायरस बिमारी के कारण लाकँडाऊन जारी है ऐसे में गरीब मजदूर तबके के लोग अत्यधिक परेशान हो गए हैं सरकार सरकार ऐसे वक्त में मजदूरों का हनन कर रही है जब मजदूरों को सरकार की जरूरत है देश महामारी से जूझ रहा है उत्तर प्रदेश सरकार ने मजदूरों के साथ विश्वासघात किया है करोना वायरस की आड़ में 3 सालों के लिए श्रम कानून स्थगित करने का सरकार का फैसला पूंजीपतियों के आगे मजदूरों को बंधुआ की तरह सोप देना है ऐसे नाजुक वक्त में मजदूरों को राहत देने के बजाय सरकार ने उन पर अपना तानाशाही फैसला थोपा है सरकार को इसे वापस लेना चाहिए लोहिया वाहिनी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने यह भी कहा कंपनियों द्वारा कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जा रही है वह भी पूरी तरह से प्रभावित हो गए हैं जिससे जनता को आर्थिक स्थिति बहुत नाजुक हो गई है लाकँडाऊन खुलने के बाद भी आर्थिक स्थिति सुचारू रूप से ठीक होने में कुछ महीनों का समय लग सकता है इसलिए सरकार को बिजली पानी के 6माह के बिल माफ करके श्रम अधिनियम के कानून वापस लेकर सरकार हमारे मजदूर भाइयों को राहत प्रदान करें,व महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी से 14 मजदूरों की दर्दनाक मौत पर चंद्रशेखर यादव ने दुख जताकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई।