रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपे 7 लाख 17 हजार के चेक, लाॅकडाउन के दौरान हो रही आमजन को दिक्कत के समाधान हेतु हुई चर्चा, सीएम ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
रानीपुर । कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण देश में तथा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश में सरकार द्वारा किए जा रहे। राहत व बचाव कार्य को अपना समर्थन एवं सहयोग देते हुए रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, आप नागरिकों एवं संस्थाओं से प्राप्त पीएम केयर्स फंड व मुख्यमंत्री राहत कोष के 717802 (सात लाख सत्रह हजार आठ सौ दो ) रूपये धनराशि के चेक आज मुख्यमंत्री को भेंट किए गए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, विपिन शर्मा भी उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री से लोकडाउन के दौरान आम नागरिकों को आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए भी विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।