भोलों की सेवा से प्रसन्न होते हैं भगवान शिव: रचित अग्रवाल, आर. एन. आई. इंटर काॅलेज में 42वें निशुल्क कांवड़ सेवा शिविर का किया जा रहा है आयोजन
भगवानपुर । आर. एन. आई. इंटर काॅलेज में 42वें निशुल्क कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने भंडारे में कावड़ियों का सत्कार कर उनका भोजन परोसा। उन्होंने कावड़ कमेटी का धन्यवाद किया। इस दौरान भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने कहा कि पवित्र श्रावण मास का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। श्रद्धा और भाव से सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके कांवड़ लाने वाले शिवभक्तों की सेवा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा कावड़ियों की बेहतर व्यवस्था की है। इस मौके पर श्रवण कुमार, मनीष कुमार, कृष्णा अग्रवाल, सुरेंद्र वर्मा, अंकुर शर्मा, मोहित यादव, राजकुमार, सचिन, अनिमेष शर्मा आदि मौजूद रहे।