लगभग सवा करोड़ शिवभक्त गंगा जल लेकर अपने गंतव्य तक प्रस्थान कर चुके: डीएम, कावड़ियों को वितरित किए गए शीतल जल, फल,बिस्कुट सहित पैक्ड खाद्य सामग्री वितरित
हरिद्वार। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन इकाई हरिद्वार व न्यूज़ 1 हिंदुस्तान चैनल ने शीतल जल, फल,बिस्कुट सहित पैक्ड खाद्य सामग्री वितरित किया।इस उमस भरी गर्मी में फ्रूटी और जलजीरा सहित अनेक सामग्रियां वितरित की। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन इकाई हरिद्वार व न्यूज़ 1 हिंदुस्तान चैनल ने अपने समाज सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए हरिद्वार आए हुए शिव भक्ति कांवरिया जो गंगाजल लेकर के अपने-अपने गंतव्य स्थान को जा रहे थे उन्हें शीतल जल , कोल्ड ड्रिंक , जीरा पानी ,फल, मिष्ठान बिस्किट सहित अन्य खाद्य सामग्रियां देकर के अपने को धन्य समझा और उन्हें उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया!इस अवसर पर हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि कल तक लगभग सवा करोड़ शिवभक्त गंगा जल लेकर अपने गंतव्य तक प्रस्थान कर चुके है और आने वाले समय में यह अकड़ा लगभग पांच करोड़ तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि कावड़ियों को बहुत सुविधाएं दी गई और उनकी हम लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहे है ,साथ लगभग आठ हज़ार पुलिसकर्मी,सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट लगातार यात्रा को दिशा देने 24 घण्टे लगे हुए है। इस यात्रा की खाशियत है कि इसकी ऑन लाइन भी मॉनिटरिंग हो रही है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय व महामंत्री विनीत धीमान ने कहा कि आप स्वस्थ रहे आप सभी पर भोलेनाथ की कृपा है आप भोलेनाथ की मनोकामना के लिए कावड़ को लेकर अपने-अपने गंतव्य को वापस लौट रहे हैं तो हमें आशा है कि ईश्वर आपकी इस मनोकामना को पूरा करेंगे और आपको आपके गंतव्य तक सही सलामत पहुंचाएंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी धीराज गबर्याल सिंह, एसडीएम मनीष कुमार,लक्ष्मी नारायण चौहान व सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, पूर्व सीओ जे पी जुयाल, श्रमजीवी जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे का महामंत्री विनीत धीमान कोषाध्यक्ष अशोक गिरी, सचिव योगेश शर्मा ,डॉ अर्जुन नाग्यान,नदीम सलमानी ,सागर कुमार ,सरविंदरसार्विंदर कुमार ,पंकज स्वनी ,अश्वनी वर्मा ,इंद्र कुमार शर्मा ,संजय पटवर मनोज ठाकुर,नवीन कुमार ,अजय तिवारी ,विवेक शर्मा ,अंशिका नागयान आदि उपस्थित रहे।