हरिद्वार में आज मिले कोरोना के 55 नए मरीज, पहले नंबर पर हरिद्वार शहर और दूसरे नंबर पर बहादराबाद में ज्यादा केस

हरिद्वार । जनपद में कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं। पहले नंबर पर हरिद्वार शहर और दूसरे नंबर पर बहादराबाद में ज्यादा केस हैं। जबकि अन्य इलाकों में बेहद कम मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को हरिद्वार शहर में कोरोना के 25 नए केस आए। जिनमें 24 मरीज आरटीपीसीआर और एक एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आया है। बहादराबाद में 16 मामले संक्रमण के आए। इसमें 15 आरटीपीसीआर, एक एंटीजन संक्रमित पाया गया। रुड़की में सात, लक्सर में दो नए मामले सामने आए हैं।