रूड़की स्मॉल स्केल इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन की 59वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन

रुड़की। रूडकी स्मॉल स्केल इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन की 59वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ। इस सभा में निवर्तमान कार्यकारिणी पदाधिकारियों को ही आगामी वर्ष के लिए फिर से जिम्मेदारी दी गई।

हरिद्वार रोड स्थित होटल में आयोजित आम सभा में मुख्य अतिथि मेयर अनिता अग्रवाल ने कहा की नगर निगम के आधीन आने वाले औद्योगिक क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे साफ-सफाई, पथ प्रकाश, सडकों का निर्माण आदि को प्रदान करने एवम् व्यवस्था को वह स्वयं देख रही हैं। उन्होंने कहा बरसात से पूर्व सभी नालों की सफाई व्यवस्था करायी जा रही है। जिससे जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी।
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रूडकी स्माल स्केल इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन से काफी पुराना सम्बन्ध है। रूडकी उद्योग ने देश के विकास के साथ इंजीनियरिंग उपकरण एवमं रक्षा उपकरणों का निर्माण किया है। ब्रिटिश काल से रूडकी में इंजीनियरिंग इंस्ट्रुमेंट बनाये जा रहे है रूडकी एक ऐतिहासिक शहर है।

सिडकुल एसोसिएशन एसएमएयू के चैयरमेन डा० हरेन्द्र गर्ग ने कहा कि औद्योगिक संगठन सरकार एवमं उद्योग के बीच की एक कडी है। हम सरकार को उद्योगों में आने वाली समस्याओं से सरकार को अवगत कराते है, फिर शासन प्रशासन से मिलकर उन समस्याओं के उचित निस्तारण एवम् सरकारी योजनाओं को उद्योगों को प्रसारित करते है।
राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर अभय कुमार पांडे ने कहा उनका उद्योगों से सीधा संवाद हैं। कानूनी दायरे में उद्योगों की समस्याओं एवम् समय-समय पर सरकार द्वारा किये गये परिवर्तन, संस्था को सूचित करते है एवम् आवश्यक होने पर सेमिनार का भी आयोजन करते है। उद्योग देश की रीढ़ की हडडी है। हम सभी समस्याओं का निराकरण उद्योग हित में करते है। इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग, लेबर विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, प्रभारी कोतवाली गंगनहर एवम् राज्य व्यापरा कर के पदाधिकारियों एवं संस्था सदस्य अध्यक्ष विजय कुमार उपाध्याय मुकेश शर्मा, सचिव अजय भारद्वाज,भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित मोहन अग्रवाल, सहसचिव अजय कंसल, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, राजीव मित्तल, विनीत मित्तल, विनीत कुमार, शंशाक, अक्षत जैन, नवीन गुप्ता, अजय गुप्ता, निर्युण धवन, नीरज शिवा, मुकुल गर्ग, धीरेन शर्मा, पवन हांडा, इरफान अल्वी, विजय भारद्वाज, दिव्य दीप, विवेक सिंघल, विकास सिंघल, मो० मुस्तकीम, अजय शमी, विशाल गोस्वामी, वन्दना मोहन, नवीन गुप्ता, शाहनवाज, विभू शर्मा, दीपक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *