रुड़की: भारत विकास परिषद समर्पण शाखा का अधिष्ठापन समारोह आयोजित

रुड़की। बुधवार देर रात रामनगर स्थित एक होटल में भारत विकास परिषद समर्पण शाखा का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक भा प्रौ संस्थान रुड़की के प्रो. केके पंत, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा, विशिष्ट अतिथि मनीषा सिंघल प्रदेश अध्यक्षा भाविप एवं अधिष्ठापन अधिकारी, संजय गर्ग प्रदेश महामंत्री भाविप उत्तराखंड रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. सुधीर चौधरी द्वारा वर्ष 2024-25में किए गए कार्यों के संक्षिप्त विवरण के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। डॉ. सिंह द्वारा वर्ष 2024-25के कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात अधिष्ठापन अधिकारी प्रदेश सचिव संजय गर्ग द्वारा भाविप की स्थापना से लेकर भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के साथ साथ समाज को एक समान में लाने के लिए किए गये कार्यों पर प्रकाश डाला और नव दायित्व धारियों को शपथग्रहण करवाते हुए विगत वर्षों से भी अधिक मजबूती के साथ कार्य करने का आह्वाहन दिया गया।

प्रदेश अध्यक्षा मनीषा सिंघल ने भारत विकास परिषद के उद्देश्य के साथ नये नये आयाम तय कर निम्न स्तर से ऊपर उठकर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित कर समर्पण शाखा की प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने की प्रशंसा की।शाखा सदस्य विधायक प्रदीप बत्रा ने शाखा की कार्य करने की विशिष्टता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैं अपना सौभाग्य समझता हूं कि मैं इस शाखा का सदस्य हूं शाखा के द्वारा समाज की उन्नति के लिए मेरे लिए जो भी आदेश होगा उस पर कार्य करुंगा।
अधिष्ठापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. केके पन्त ने अपने मृदुभाषी संबोधन में कहा कि हम सभी को अपनी संस्कृति को सुरक्षित करते हुए समाज की उन्नति के लिए कार्य करना है। जिसके लिए दृढ निश्चय होना अति आवश्यक है और जिस तरह से भारत विकास परिषद समर्पण शाखा बच्चों से लेकर बड़ों तक और समाज की उन्नति के लिए कार्य कर रहे हैं।भाविप समर्पण अपने पांच सूत्र के साथ अपने घर,समाज, प्रदेश,और राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही है। उससे समाज अवश्य ही उन्नति की ओर अग्रसर होगा। घर की उन्नति गांव की उन्नति के मार्ग से चलते हुए प्रदेश एवं राष्ट्रीय उन्नति होती है जो हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ने शिक्षा नगरी के विकास के लिए निदेशक से सहयोग की अपेक्षा की। रुड़की के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रुड़की विश्व पटल पर चमकते हुए सितारे की तरह चमकनी चाहिए जो रुड़की के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। नव दायित्वधारियों में अध्यक्ष इं राकेश गर्ग ने वर्ष 2025-26के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष दीप्ति कर्माकर ने किया और शाखा सचिव विशाल गोयल ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों की उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अन्य शाखाओं से मुख्य शाखा अध्यक्ष शशी कीर, सचिव निधि शांडिल्य, प्रमोद अग्रवाल संरक्षक संपर्क शाखा, प्रवीन सब्बरवाल अध्यक्ष,कुश अग्रवाल,अविरल गंगा अध्यक्ष शिव चरण पुण्डीर, प्रीति अग्रवाल प्रान्तीय संयोजक महिला सहभागिता डॉ. राजीव गोयल प्रांतीय संयोजक संस्कार, डॉ. अजय भार्गव टीवी उन्मूलन कार्यक्रम प्रभारी, डॉ. सुधीर चौधरी सह प्रभारी, संरक्षक अरविंद गुप्ता, एसी धीमान, डॉ. संजय जैन, डॉ. श्री मोहन, हर्ष प्रकाश काला, शालिनी पन्त, शालिनी प्रकाश, रेखा गोयल, निखिल पन्त, विनय कुमार, डॉ रमा भार्गव, डॉ मधुराका सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

रूड़की। भारत विकास परिषद समर्पण रूड़की ने कार्यकारिणी के दायित्वधारियों का अधिष्ठापन समारोह मनाया गया। विधायक प्रदीप बत्रा ने नए बनाए गए अध्यक्ष ई राकेश कुमार गर्ग एवं सभी दायित्वधारियों को बधाई व शुभकामनाए दीं। इस मौके पर उन्होंने शाखा को और किस प्रकार उन्नति के शिखर तक ले जाया जा सकता है इसके बारे में मार्गदर्शन किया। मुख्य अतिथि के के पंत (निदेशक,आईआईटी रुड़की),विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा,मनीषा सिंघल(प्रांतीय अध्यक्ष पश्चिमी मंडल) इस अवसर पर मौजूद रहे । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर चौधरी ,अधिष्ठान अधिकारी संजय गर्ग,सचिव डॉ सुवीर सिंह,वित्त सचिव आर डी सिंह ,वित्त सचिव दीप्ति करमाकर ,सचिव विशाल गोयल,महिला संयोजिका रश्मि जैन एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *