मेयर और नगर आयुक्त ने सफाईकर्मियों को वितरित की स्वच्छता किट, कहा कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं सफाईकर्मी
रुड़की । मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने नगर निगम के सभी कर्मचारियों को स्वच्छता किट वितरित की।समस्त कर्मचारियों को कोरोना काल में गंभीर महामारी से बचने तथा स्वस्थ शरीर एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए यह किट देते हुए उन्होंने कहा कि इस महामारी में मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइज का प्रयोग करने से स्वयं को सुरक्षित रखा जा सकता है। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,प्रीतम सिंह,सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,मनषा नेगी,रविंद्र पवार,सतीश बाबू, जगदीश प्यारे लाल,मामचंद कश्यप,अब्दुल कयूम,रमेश चंद गुप्ता,नितिन गुप्ता,अमित कुमार,अजहर अली,साजिद, भावना,सूरज,अभिमन्यु आदि अन्य निगम कर्मचारी मौजूद रहे।