नगर पंचायत भगवानपुर में चल रही तानाशाही, आवास पर बैठक पर जबरन पास किए प्रस्ताव, नगर पंचायत के दावों की पोल रहा हैं जगह-जगह जलभराव, बोलीं भगवानपुर विधायक ममता राकेश
भगवानपुर । गुरुवार को भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन कर कहा कि छ दिन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत प्रतिनिधि ने नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अपने आवास पर की थी। जो मेरे शिकायत पत्र पर जिलाधिकारी हरिद्वार ने निरस्त कर दी है। क्योकि मैं भी नगर पंचायत में सदस्य हूं। मुझे भी उस बैठक में सामिल होना था लेकिन मैं नगर पंचायत अध्यक्ष के घर नहीं जा सकती थी। और नगर पंचायत एक्ट के अनुसार नगर पंचायत की बैठक कार्यालयय पर ही की जा सकती है, आवास पर नहीं जिस कारण नगर पंचायत की बैठक नगर पंचायत कार्यालय में होनी चाहिए और नगर पंचायत की नाकामी की वजय से पूरे भगवानपुर में जल भराव हो रहा है। जिससे नगर पंचायत के लोग परेशान है। और नगर पंचायत भगवानपुर में कार्य करने में असफल है। कांग्रेस अनुसूचित जनजाति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सुशील पेंगोवाल, विधायक प्रतिनिधि फारूक प्रधान,हुकुम सिंह,नदीम,मुस्तुफा, गौरव चौधरी, जहीर,टीटू,जीसान अली आदि मौजूद रहे।