मंगलौर में भाजपाइयों और पुलिस के बीच टकराव ने पकड़ा तूल, झबरेड़ा विधायक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलने राजधानी पहुंचा, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं लाठी फटकारने की वीडियो

रुड़की । मंगलौर में भाजपाइयों और पुलिस के बीच हुआ टकराव तूल पकड़ गया। रात भर कोतवाली में हंगामा हुआ। एक भाजपाई और कोतवाल के बीच नोकझोंक हो गयी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। जिसमें पुलिस कर्मी भाजपा नेता पर लाठी फटकार रहे हैं। झबरेड़ा विधायक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलने देहरादून गया। धोखाधड़ी के मामले में दर्ज एक मुकदमे में पुलिस ने बुधवार शाम को एक आरोपी को हिरासत में लिया था। भाजपाई भी मंगलौर कोतवाली पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि भाजपाई आरोपी को छोड़ने को कहने लगे। भाजपाई पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए। रात भर मंगलौर कोतवाली में विवाद चलता रहा। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री खटका निवासी शमशाद भी वहां पहुंचा। उसने पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इस दौरान इंस्पेक्टर यशपाल बिष्ट के साथ उनकी कहासुनी हो गई। भाजपा पदाधिकारियों ने मामला शांत करने का प्रयास किया। लेकिन विवाद बढ़ गया। इस दौरान पुलिस ने भाजपा नेता पर लाठी फटकार दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। गुरुवार को रुड़की के रामनगर स्थित के होटल में भाजपाइयों की बैठक हुई। विधायक झबरेड़ा देशराज कर्णवाल ने कहा कि मंगलौर पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं रहा और जिस प्रकार से पुलिस ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री शमशाद के साथ दुर्व्यवहार किया है वह अशोभनीय है। बैठक के बाद भाजपाइयों का प्रतिनिधिमडंल सीएम से मिलने देहरादून रवाना हो गया। बैठक में गौरव कौशिक, बहरोज आलम, जयभगवान सैनी, ऋषिपाल बालियान, शमशाद अली ,दीपक पांडे ,नवनीत चौधरी, रजत गौतम,राजकमल पुंडीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share