कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरुरी: राजीव शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष ने पालिका क्षेत्र में शुरू कराया वैक्सीनेशन अभियान
हरिद्वार । शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा के प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक केंद्र इंद्रलोक कॉलोनी में 18 प्लस , 45 प्लस के उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप बृहस्पतिवार को शुरू कराया गया । जिसमें सभी क्षेत्र वासियों ने टीकाकरण कराकर केंद्र का लाभ उठाया । अध्यक्ष राजीव शर्मा ने स्वयं वैक्सीनेशन कैंप में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को उचित निर्देश दिए । वैक्सीनेशन करा रहे लोगों से बात करते हुए उन्होंने आग्रह किया कि वैक्सीन लगवा कर घर जाने के बाद वह अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें । आम जनता के सहयोग से ही सरकार की सबको वैक्सीन लगाने की योजना सफल होगी और देश को कोरोना मुक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा । उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपनी टीम को भी निर्देश दिए कि जो लोग अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं उनका वैक्सीनेशन कैंप में मौजूद रहकर रजिस्ट्रेशन कराने का काम करें । रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी । उन्होंने जनता से पुनः अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करें तथा सकारात्मक रहने का आग्रह किया । टीकाकरण केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सभासद रीना तोमर , धंर्मेन्द्र बिश्नोई, उपाध्यक्ष हिमांशु अलावत , युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला , महामंत्री अंशुल शर्मा , उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर ,मंत्री अश्वनी शर्मा , राजेश बालियान , दीपक नौटियाल , प्रेमचंद शुक्ला ,अमित भट्ट ,नवीन भट्ट , दीपक नौटियाल , अजय अरोरा ,गौतम पाल ,अरुण पंडित , समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे ।