बाल कलाकारों ने गांधी के जीवन पर आधारित चित्रण की प्रस्तुति दी, गांधी जयंती पर नगर निगम सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
रुड़की । गांधी जयंती के अवसर पर नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए देश को आजादी दिलाने के लिए संघर्ष किया।स्वतंत्रता आंदोलन में उनके साथ समस्त देशवासी खड़े हुए आज उन्हीं की बदौलत हम अपने देश में आजादी के साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं। लोकपाल कमलेश तोमर,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने भी महात्मा गांधी को देश का महान सबूत बताते हुए कहा कि उन्हीं के संघर्ष और तप के कारण आज हम भारतवर्ष में खुली हवा में सांस ले रहे हैं।प्रभारी सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट के संचालन में हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता पवन तोमर,सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता,मृदुल कुमार,अमित कुमार,मनषा नेगी,अब्दुल कयूम सहित नगर निगम के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।इस दौरान बाल कलाकारों द्वारा महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित चित्रण की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा नगर निगम के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।