प्रोजेक्ट अविरल और नगर निगम की ओर से वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन, डीएम और मेयर ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

हरिद्वार । आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन प्रोजेक्ट अविरल और नगर निगम की ओर से किया गया। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम विनय शंकर पांडेय और मेयर अनिता शर्मा ने वेस्ट से बच्चों की ओर से तैयार की गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों, स्वयं सहायता समूहों, आम नागरिकों की ओर से कचरे से बनी कलाकृतियों, वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें आनंदमयी सेवा सदन म्यु. महिला इंटर कालेज, डीएवी पब्लिक स्कूल, पन्ना लाल भल्ला इंटर कालेज, म्यु. इंटर कालेज ज्वालापुर, व्हिजकीड्स इंटरनेशल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को मेयर अनिता शर्मा व डीएम विनय शंकर पांडेय ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेयर ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम लोगों में प्लास्टिक कचरे के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं। इस दौरान नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, एसएनए तनवीर मारवाह, सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह, सुनीत कुमार, विकास आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *