ऊर्जा निगम टीम ने क्षेत्र के गांव में छापेमारी कर पकड़ी बिजली चोरी, आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की । ऊर्जा निगम की टीम ने क्षेत्र के गांव में बिजली चोरी करते हुए पकड़ने पर थाने में आठ लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। शनिवार को ऊर्जा निगम की टीम ने क्षेत्र के गांव धर्मपुर, अकबरपुर फाजिलपुर में विद्युत चोरी करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई। टीम ने विद्युत मीटर से पहले एलटी लाइन पर कट लगाकर विद्युत केबिल के जरिए विद्युत चोरी की जा रही थी। विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया तथा चोरी में प्रयोग हो रहे विद्युत केबिल को जब्त कर लिया गया। अवर अभियंता जंबल सिंह ने उक्त लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि ऊर्जा निगम की टीम के आधार पर ओमा, जगपाल, अमर सिंह, विक्रांत, यूनुस, इकराम, शहजाद, अमरनाथ के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share