पीएम मोदी ने उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की सौगात दी, कलियर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी हजारों की संख्या के साथ रैली में हुए शामिल, कहा मोदी ने दिल खोलकर दी सौगात
कलियर । कलियर विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता मुनीश कुमार सैनी हजारों की संख्या की भीड़ के साथ पीएम मोदी की रैली में शामिल हुए। उन्होंने पीएम के भाषण को बड़ी उत्सुकता से सुना। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को दिल खोलकर बड़ी-बड़ी परियोजना की सौगात दी हैं। पीएम के उत्तराखंड के विशेष लगाव के कारण आज उत्तराखंड विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा हैं। कहा कि सीएम धामी के साथ पीएम कंधे से कंधा मिलाकर उत्तराखंड के विकास के प्रतिबद्ध हैं। रविंद्र सैनी, अमित सैनी,अर्जुन सैनी, अरुण सैनी, पंकज पाल, सचिन सैनी, अंकित सैनी, अंकित सैनी, जयपाल सैनी, प्रदीप सैनी, चंद्रपाल सैनी, पप्पन कश्यप, विपिन सैनी, राकेश सैनी, महिपाल सैनी सहित बड़ी संख्या में तादाद में लोग पहुंचे।
देवभूमि उत्तराखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 हजार करोड़ की सौगात दी है। उन्होंने सबसे पहले परेड मैदान में प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसके बाद उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें 8600 करोड़ की लागत से बनने वाला दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (इकोनामिक कारीडोर) भी शामिल है। जिन योजनाओं का लोकार्पण हुआ उनमें योजनाओं में 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना मुख्य है।