मेयर गौरव गोयल ने नालों की सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया, कहा सफाई कार्यों में किसी प्रकार की नहीं बरती जाएगी लापरवाही
रुड़की । मेयर गौरव गोयल द्वारा कृष्णानगर में हो रही नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया।उन्होंने मौके पर पहुंच कर नालों की सफाई व्यवस्था,जल निकासी व जलभराव की समस्या का जायजा लिया।सफाई कर्मियों को नालों की सतह तक अटे पड़े मलबे को निकालने का आदेश देते हुए उन्होंने स्थानीय लोगों को आगाह करते हुए कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा मोहल्ले के नालों की सफाई कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी तथा जल निकासी की भी यहां क्षेत्र में बड़ी समस्या है,इसके समाधान के लिए भी उचित कदम उठाया जाएंगे। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार तथा संजय कश्यप आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।