शराब की बोतलों की डिमांड करने पर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, ऑडियो वायरल होने पर एसएसपी ने की कार्रवाई
हरिद्वार । मिट्टी के ठेकेदार से शराब की बोतलों की डिमांड करना सप्तऋषि चौकी प्रभारी अशोक रावत को भारी पड़ गया।डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठा दी है। दो दिन से एक ऑडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एसआई एक मिट्ठी ठेकेदार से शराब की छह बोतलों की डिमांड कर रहे थे। शराब की बोतलें न पहुंचने को लेकर नाराजगी भी जता रहा था। ऑडियो के वायरल होने पर डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने संज्ञान लिया था। सामने आया था कि बहादराबाद थाने की शांतरशाह चौकी का प्रभारी रहते हुए अशोक रावत की मिट्टी ठेकेदार से हुई बातचीत का यह ऑडियो है। डीआईजी ने सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह को ऑडियो को जांच सौंपते हुए वर्तमान में सप्तऋषि चौकी प्रभारी अशोक रावत को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। डीआईजी ने बताया कि इस तरह के कृत्य को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।