बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए शासन ने जारी किए आदेश
देहरादून । बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी संवर्ग के 1521 और उपनिरीक्षक के 197 पदों पर भर्ती के लिए शासन ने अनुमति प्रदान कर दी है। जल्द ही इन पदों की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। आपको बता दें कि पुलिस विभाग की ओर से कांस्टेबल भर्ती के सितंबर महीने और दारोगाओं की सीधी भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया था। राज्य में युवा लंबे समय से पुलिस में विभिन्न पद के लिए भर्ती विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे थे। बीते उन्होंने मुख्यमंत्री आवास कूच किया था। हालांकि पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। बेरोजगार सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनसंपर्क अधिकारी के आश्वासन पर बेरोजगार माने और लौट गए। पीआरओ ने दो दिन के भीतर मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का आश्वासन दिया था। मंच के प्रदेश अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा बेरोजगार लंबे समय से आंदोलनरत हैं, बावजूद शासन स्तर पर कार्रवाई नहीं की जा रही। कहा मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। हालांकि, आज पुलिस में कई पदों पर भर्ती करने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।