अब लड़ाई सड़क, खड़ंजे की नहीं देश के स्वाभिमान की: बलराज पासी, रुड़की पहुंचने पर भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का हुआ स्वागत

रुड़की । भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के रुड़की में पहुंचे पर स्वागत किया गया। पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि देश स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहा है। जब तक देश पूरी तरह ताकतवर न बन जाए तब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े रहना है। रविवार देर शाम विजय संकल्प यात्रा रुड़की विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान पूर्व सांसद पासी ने कहा कि अब लड़ाई सड़क, खड़ंजे की नहीं है। यह देश के स्वाभिमान की है। नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत करने का काम किया है। दावा किया कि अगले दस साल में उत्तराखंड सबसे संपन्न राज्य होगा। जब तक भारत सबसे ताकतवर न बन जाए तब तक मोदी के साथ खड़े रहना है। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा बता रही है कि संगठन कार्यकर्ताओं और जनता में पार्टी के लिए पूरा उत्साह है। भाजपा 60 से अधिक सीट जीतेगी। इस दौरान रैली में गढ़वाल संयोजक वीरेंद्र बिष्ट, ओबीसी आयोग की अध्यक्ष डॉ.कल्पना सैनी, जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, यात्रा संयोजक विधायक प्रदीप बत्रा, मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू, अभिषेक चंद्रा, जिला महामंत्री आदेश सैनी, प्रदुमन सिंह पोसवाल, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, ललित मोहन अग्रवाल, डॉ. प्रदीप त्यागी, महेंद्र काला, नरेश शर्मा, बृजेश त्यागी, चंद्रप्रकाश बाटा, डॉ. बीएल अग्रवाल, अरविन्द गौतम, डॉ. अनिल शर्मा, पंकज नंदा, योगेश सिंघल, श्याम भारद्वाज, प्रदीप अग्रवाल, प्रवीण सिंह, अशोक आर्य, मधु जैन, संतोष अरोड़ा, भारत कपूर, नवीन गुलाटी, अनूप राणा, ललित मोहन अग्रवाल, सतीश कौशिक, गौरव कौशिक, चंद्रकांता, संतोष धीमान, राहुल शर्मा, सौरभ गुप्ता, राजेश धीमान, पूजा नंदा, राकेश गर्ग, ध्रुव गुप्ता,संजय त्यागी, सुमित भारद्वाज, कविश मित्तल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share