पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का हुआ विकास: कौशिक, भगवानपुर में हुआ विजय संकल्प यात्रा का स्वागत
भगवानपुर । भगवानपुर में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ‘सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास’ के सिद्धांत के साथ आगे बढ़ रही है। हर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का विकास हुआ है। इस मौके पर भाजपा नेता मास्टर सत्यपाल सिंह, उपभोक्ता सहकारी संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह, चंदन त्यागी, रजनीश, अमित कुमार, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।