बसपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर पथराव, की तोड़फोड़, तहरीर के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
हरिद्वार । पथरी क्षेत्र के गांव जियापोता में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए चुनाव सामग्री को नुकसान पहुंचाया है। मामले में बसपा प्रत्याशी ने पुलिस को तहरीर दी है। बसपा प्रत्याशी डॉ. दर्शन शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने उनके चुनाव कार्यालय पर पथराव किया, जिसमें उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए। साथ ही कार्यालय में रखी गई चुनाव सामग्री को फाड़ डाला गया। जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।