नशा शुरू में मजा बाद में सजा बन जाता है, लक्सर में जन संवाद कार्यक्रम में डीजीपी ने की शिरकत

लक्सर । पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि नशा शुरू में भले ही मजा देता है, पर बाद में यह सजा बन जाता है। नशे के कारोबार से कमाए हुए पैसे को पूरे विश्व में आतंकवाद बढ़ाने में प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस को सहयोग देने की अपील लोगों से की। सोमवार को डीजीपी अशोक कुमार जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने लक्सर पहुंचे थे। जन संवाद से पूर्व उन्होंने पुलिस गारद की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने जिले भर से आए जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार लोगों से सीधे बात की। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार से कमाया गया पैसा विश्व में आतंकवादी संगठनों की मदद को जाता है। इसलिए आतंकवाद को खत्म करने से पहले नशे के कारोबार को खत्म करना जरूरी है। बताया कि प्रदेश में हर जिले पर एंटी ड्रग टास्क फोर्स बनाई गई है। उन्होंने लोगों से इसमें पुलिस का सहयोग करने की अपील की। भगवानपुर व हरिद्वार की फैक्ट्रियों में बड़ी संख्या में बाहरी लोगों के काम करने की बात पर उन्होंने हर रविवार को बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए अभियान चलाने के निर्देश पुलिस को दिए। लक्सर के रायसी व मंगलौर के नारसन में थाना बनाने के सुझाव पर उन्होंने कहा कि इसका अधिकार शासन को है। रुड़की व हरिद्वार तहसील की तरह लक्सर में महिला हेल्पलाइन शुरू करने की सलाह पर भी उन्होंने एसएसपी हरिद्वार को सकारात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए। कलियर में दमकल स्टेशन बनाने के ग्रामीण के सुझाव पर उन्होंने रुड़की फायर स्टेशन से एक दमकल वाहन को रोज कलियर में ड्यूटी पर रखने के आदेश दिए। कार्यक्रम में लक्सर विधायक संजय गुप्ता, खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, डीआईजी रेंज कर्ण सिंह नगन्याल, एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोबाल मौजूद रहे। संचालन मंगलौर कोतवाल अमरचंद शर्मा व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नरेश चौधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share