गैंगस्टरों पर कसा जाएगा शिकंजा, विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस तैयार: डीजीपी अशोक कुमार
हरिद्वार । हरिद्वार के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि गैंगस्टर पर शिकंजा कसने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जल्द ही पूरे प्रदेश में इसका असर देखने को मिलेगा। डीजीपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर भी पुलिस महकमा पूरी तरह से तैयार है। सोमवार को रोशनाबाद में जिला पुलिस लाइन कैंपस में पुलिस मॉडर्न स्कूल में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे डीजीपी ने बातचीत के दौरान कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमे ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जल्द ही निर्वाचन आयोग के साथ होने वाली बैठक में तैयारियों की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद जो निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार तैयारी की जाएगी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सक्रिय अपराधियों के संबंध में सवाल पूछे जाने पर डीजीपी बोले कि गैंगस्टर पर नकेली कसी जाएगी। गैंगस्टर पर नकेल का असर जल्द ही दिखाई देगी। पुलिस महकमा पूरी रणनीति के तहत इस पर कार्य कर रहा है। एसटीएफ से लेकर जिले की पुलिस को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों को लेकर भी पुलिस महकमा पूरी तरह से गंभीर है। चुनाव के दौरान तो वैसे ही संवेदनशीलता बढ़ जाती है, जिसे लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह मुस्तैद है। कार्यक्रम के बाद डीजीपी ने पुलिस लाइन कैंपस का निरीक्षण कर जानकारी ली, जिसके बाद वे लक्सर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। इस दौरान डीआईजी गढ़वाल रेंज करण सिंह नग्नयाल, डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत, एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी यातायात मनोज कात्याल समेत अन्य पुलिस अफसर और स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।