भगवानपुर-चुड़ियाला मार्ग पर हुई दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक घायल, दुर्घटना के शिकार हुए युवक तेज्जूपुर निवासी
भगवानपुर । रविवार देर रात 108 एम्बुलेंस व बाईक की आमने सामने की टक्कर से चुड़ियाला गांव निवासी दो फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई तीसरे की भी हालत गम्भीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार देर शाम चुड़ियाला गांव निवासी तीन युवक भगवानपुर फैक्ट्री से काम करने के बाद बाईक से घर लौटते समय खेलपुर गांव के मोड़ पर सामने से आ रही 108 एम्बुलेंस की चपेट में आ गये । जिसमें सोनू पुत्र त्रिभुवन 30 व भारत पुत्र संदीप 21 की मौत हो गई । विपिन पुत्र लहरी की हालत गंभीर है जिसे हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है ।