चीनी मिल ने किया 30 नवंबर तक का गन्ने का भुगतान, गन्ना समितियों को भेजे 30.23 करोड़ रुपए
रुड़की । इस वर्ष लक्सर चीनी मिल ने सात नवंबर में नया पेराई सत्र शुरू किया था, जबकि गन्ने की खरीद इससे पहले तीन नवंबर में ही शुरू हो गई थी। तीन नवंबर से 22 नवंबर तक का गन्ना भुगतान मिल पूर्व में किसानों को दे चुका है।
प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि 23 से 30 नवंबर तक के आठ दिन का कुल 30.23 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान भी बुधवार में गन्ना समितियों को भेज दिया है। इसके अलावा गन्ना समितियों का 30 नवंबर तक के कमीशन का कुल 1.17 करोड़ रुपया भी मिल ने अदा कर दिया है।
लक्सर गन्ना समिति के प्रभारी सचिव सूरजभान सिंह ने बताया कि तीन-चार दिन के भीतर पैसा किसानों के खाते में भेज दिया जाएगा।