पत्रकारों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी का फूंका पुतला, सिविल लाइंस कोतवाली में धरने पर बैठे, कहा पत्रकारों के साथ बदसलूकी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं

रुड़की । उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी द्वारा गत दिवस रुड़की में पत्रकारों के साथ किए गए दुर्व्यवहार एवं गाली-गलौच की घटना से आक्रोशित होकर नगर के सभी पत्रकारों ने आज उनका पुतला फूंक अपना विरोध जताया तथा सिविल लाइन कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए सभी पत्रकार धरने पर बैठ गए। रुड़की नगर के सभी पत्रकार बड़ी संख्या में सिविल लाइन शहीद चंद्रशेखर चौक पर एकत्रित होकर पहले साहब सिंह सैनी का पुतला फूंका और उसके बाद सभी पत्रकारों ने सिविल लाइन कोतवाली में धरना दिया। साहब सिंह सैनी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए एक दिवसीय धरना दिया।पत्रकारों ने कहा कि किसी भी नेता द्वारा पत्रकारों के साथ बदसलूकी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।आपको बता दें कि विगत दिवस रुड़की के एक फार्म हाउस में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था,इसके संयोजक साहब सिंह सैनी थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शामिल हुए थे,यहीं पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब से बौखलाए साहब सिंह सैनी ने पत्रकारों के साथ गाली गलौज कथा मारपीट की घटना को अंजाम दिया था,जिसकी पत्रकारों द्वारा सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दे दी गई थी।इसी के विरोध में आज मुकदमा कायम करने की मांग को लेकर नगर के सभी पत्रकार सिविल लाइन कोतवाली में एकत्रित हुए तथा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की,जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा कायम करने का आश्वासन देकर पत्रकारों से धरना समाप्त का आह्वान किया।धरना देने वालों में प्रेस क्लब रुड़की के अध्यक्ष दीपक शर्मा,स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष केके शर्मा,महानगर महासचिव प्रिंस शर्मा,प्रेस क्लब रुड़की के महासचिव अनिल सैनी,रमन त्यागी वरिष्ठ पत्रकार,जगदीश देशप्रेमी,संदीप तोमर पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष,अंकित गर्ग,दीपक सेमवाल,देशराज,वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी,महेश मिश्रा,अख्तर मलिक,अली खान,अनिल पुंडीर,अमित सैनी,दीपक मिश्रा,मोहम्मद तहसीन,हरिओम गिरी,वीरेंद्र रोड,संदीप रोड,आरिफ नियाजी,विनीत त्यागी,गौरव वत्स,नितिन कुमार,गुलबहार गौरी,दीपक अरोड़ा,अनवर राणा,जुबेर काजमी,सुभाष सक्सेना,योगराज पाल,राव शहजाद,पप्पी,रियाज कुरैशी, मनोज जुयाल,सुरेंद्र वर्मा,वीरेंद्र कुमार,राहुल सक्सेनाहेमंत तरानिया,सलमान मलिक, अरशद हुसैन,अमजद भारती, मोहम्मद शाह नजर,मोहम्मद इसरार,मोहम्मद आलम,मिक्की जैदी,बबलू सैनी,बिजेंद्र सिंह,सैयद नफीस उल हसन,पुनीत रोहिल्ला,सोनू कश्यप तथा इमरान देशभक्त आदि अनेक पत्रकारों पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share