प्रतियोगिताओं से आगे बढ़ती है प्रतिभाएं, सपा नेता साजिद अंसारी ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन, आयोजकों को दी बधाई
हरिद्वार । हरिद्वार ग्रामीण सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दावेदारी कर रहे सपा नेता साजिद अंसारी ने क्षेत्र के बहादरपुर जट गांव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान साजिद अंसारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को अपना हुनर निखारने के लिए मंच मिलता है। बाद में यही प्रतिभाएं राष्ट्रीय पटल पर अपना नाम रोशन करती हैं। उन्होंने कहा कि जनता अगर उन्हें चुनकर विधानसभा भेजेगी तो वह खेल के अवसर को उपलब्ध कराएगा। क्षेत्र में एक भव्य स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। किसी भी जनप्रतिनिधि ने खेल और युवाओं की ओर ध्यान नहीं दिया। इस मौके पर सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव डायरेक्टर गन्ना समिति लक्सर मोहब्बत अंसारी, जाफिर प्रधान, नजाकत प्रधान, हारुन अंसारी, रहीश अली, नसरुद्दीन अंसारी, शकील अहमद, चंद्रकिरण, आस्तिक, दिलशाद अब्बासी, कयूम अंसारी आदि मौजूद रहे।