भगवानपुर तहसील में भाकियू रोड का प्रदर्शन, लेखपाल पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, कहा भूमि पैमाइश को मांग रहे हैं रिश्वत

भगवानपुर । सोमवार को भारतीय किसान यूनियन रोड के अध्यक्ष पदम सिंह रोड के नेतृत्व में किसानों ने तहसील पहुंचकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। पदम सिंह ने कहा कि कई माह किसानों को खसरा खतौनी की नकल नहीं मिल पा रही है। इससे किसानों को कृषि क्रेडिट कार्ड व अन्य कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का आरोप है कि कुछ कर्मचारी किसानों का शोषण कर रहे हैं। दाखिल खारिज के नाम पर लोगों से अवैध उगाही हो रही है। एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी, तहसीलदार रेखा आर्य ने ब्लॉक सभागार में यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान किसानों के कहा कि जिन कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप है उन्हें मौके पर बुलाया जाए। इसको लेकर प्रशासन और किसानों के बीच गहमागहमी भी हुई। बाद में मामला शांत किया गया। तहसीलदार के आश्वासन पर किसान शांत हुए। इस दौरान नाजिम अली, मुबारक अली, संजीव कुशवाहा, प्रदीप त्यागी, शहजाद, अनीस, राजपाल सिंह, बृजमोहन, बिट्टू त्यागी, सुरेंद्र, धूम सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share