भाजपा नेता जुगेन्द्र सिंह ने झबरेड़ा विधानसभा से पेश की दावेदारी, जिलाध्यक्ष को सौंपा बायोडाटा, कहा पार्टी ने दिया अवसर तो रिकॉर्ड मतों से लहराएंगे भाजपा का परचम
रुड़की । भाजपा नेता जुगेन्द्र सिंह ने झबरेड़ा से भाजपा के टिकट पर दावेदारी पेश की है।
सोमवार को उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान को अपना बायोडाटा सौंप दिया है। दावेदारी पेश करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेता जुगेन्द्र सिंह ने कहा कि झबरेड़ा में चुनाव लड़ने का अवसर दिया तो रिकॉर्ड मतों से परचम लहराने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झबरेड़ा विधानसभा में शिक्षा स्वास्थ्य और युवाओं की प्रतिभाओं को तराशने के लिए नए नए अवसर पैदा किए जाएंगे। कहा कि विकास की सोच के साथ ग्रामीणों संग विकास कार्य जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र और सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने अनेकों अभूतपूर्व कार्य किए हैं।