पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश की आजादी में विशेष योगदान दिया था: जैन, पुण्यतिथि पर याद किए गए लाल बहादुर शास्त्री

रुड़की । मानवाधिकार संगठन ब्यूरो और राष्ट्र सम्मान संघ ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की 56 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। तहसील में कैंप कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ब्यूरो के अध्यक्ष नवीन जैन ने कहा कि देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने हमेशा आदर्शों और सिद्धातों पर रहकर काम किया। देश के लिए कई उदाहरण प्रस्तुत किए। उन्होंने हमेशा सादा जीवन जिया। राष्ट्र में खाद्यान्न कमी आयी तो उनके एक आह्वान पर लोगों ने एक समय का भोजन छोड़ दिया। उसके बाद राष्ट्र खाद्यान्न मामले में आत्मनिर्भर बना और देश में खुशहाली माहौल स्थापित कर दिया। जय जवान, जय किसान का नारा देकर देश के किसानों और मजदूरों में जोश भरा था। इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष बार एशोसिएशन सुनील गोयल, अभिनव ,रविंदरपाल वर्मा, अशोक कुमार, राजेंद्र कुमार, मोहकम सिंह, नीरज चौहान, डॉ सुजीत शर्मा, भाजपा नेता सुबोध शर्मा, अनुज आत्रेय, सचिन गोंड़वाल, कृष्णदत धीमान, अश्वनी भारद्वाज, ऋषिपाल बर्मन, नरेश नागियान, पंकज जैन, सोनू गुज्जर, आराध्य शर्मा, नव्या, सुमित बिरला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share