ढंडेरा में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई, वक्ताओं ने कहा स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा का जीवन अनुकरणीय
रुड़की । ढंडेरा में महाराणा प्रताप की 425 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। उत्तराखंड क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर ने कहा कि महारणा प्रताप किसी जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि अपने देश के हर वर्ग के हित और स्वाभिमान की रक्षा के लिए मातृभूमि के लिए तत्पर थे। यही कारण है कि आज भी हम उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद कर गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि उनका शौर्य व स्वाभिमान आज भी हमें ऊर्जावान बनाता है। उनके आर्दशों को आज की युवा पीढ़ी अपनाए और उनका अनुसरण करें। अपने सिद्धांतों को कायम रखने के लिए कोई समझौता नहीं किया। उनका शौर्य और स्वाभिमान की कहानी आज की नई पीढ़ियों तक पहुंचे इसके लिए हमें एसे आयोजन लगातार करना चाहिए। इस मौके पर देवेश शर्मा, भगवती प्रसाद बहुखंडी, यूएस पुंडीर, नीरज राणा, राजवीर राणा, सूरज राणा, आशीष नौटियाल, हर्ष राणा आदि मौजूद रहे।