विधायक प्रदीप बत्रा की अध्यक्षता में हुआ वर्चूअल जनसभा का आयोजन, मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे सांसद डाॅ निशंक

रूड़की । बुधवार को भाजपा उत्तराखंड की ओर से वर्चूअल जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रतिभाग किया।अध्यक्षता विधायक प्रदीप बत्रा ने की।जैसा कि इस चुनावी मौसम में सभाए और रैली पर चुनाव आयोग ने करोना के चलते प्रतिबंध लगा दिया है तो अब वर्चूअल के माध्यम से सभी पार्टियाँ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक अपनी बात रखने की क़वायद में लगी है। इसी क्रम में आज इस वर्चूअल जनसभा का आयोजन हुआ। जनसभा में शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने पाँच वर्ष के कार्यकाल का लेखा जोखा दिया और बताया के कैसे उनका जनसेवा केंद्र जनता की सेवा में दिन रात लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके कैम्प कार्यालय पे रोज़ाना कई आधार कार्ड,स्वास्थ्य कार्ड,आयुष्मान कार्ड,टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अकेले उनके सेवाकेंद्र में अब तक 10,000 से ज़्यादा लोगों के आयुष्मान कार्ड बनायाए जा चुके है। पेंशन कार्ड हो या श्रम कार्ड हर चीज़ यही बनायी जा रही है जिससे जनता का समय बचाया जा सके। उन्होंने बताया कितने लोगों को अब तक मुख्यमंत्री के द्वारा गरीब लोगों को चेक बाँट चुके है। इस अवसर पर सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भाजपा और केंद्र की मोदी और राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार राष्ट्र और समाज निर्माण के लिए कार्य कर रही है। सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। राष्ट्रवाद के एजेंडे पर तेजी से कार्य हो रहा है।कहा कि अंतिम छोर पर बैठे-बैठे तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनका प्रथम उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार पहले से अधिक बहुमत के साथ आ रही है। आमजन इस बात को स्वीकार कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही इस दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदला है। अब पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है । उन्होंने कहा कि आने वाला समय फिर से भाजपा का है। इस बार भाजपा 60 से अधिक सीटें जीतकर पहले से अधिक बहुमत से सरकार बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share