भगवानपुर में जाम की समस्या दिनोंदिन नासूर बनती जा रही, सड़कों पर अतिक्रमण से लोगों को हो रही परेशानी
भगवानपुर । कस्बे के छोटे-बड़े बाजारों की सड़कों पर अतिक्रमण से लोगों को परेशानी हो रही है। बाजारों में कभी भी जाम की समस्या पैदा हो जाती है। कई बार इसे लेकर स्थानीय दुकानदार और वाहन चालकों के बीच विवाद पर मारपीट तक हो चुकी है। जाम लगने से लोगों का काफी समय अनावश्यक खर्च होता है।
अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार अभियान चलाया गया, लेकिन अब तक इस समस्या का कोई ठोस हल नहीं निकल सका। कस्बे के दुकानदार बेखौफ अतिक्रमण कर अपना सामान दुकानों के बाहर निकालकर लगा देते हैं। कस्बे के दुकानदारों ने सड़क पर तीन से पांच फिट तक सामान रखा हुआ है। हालात यह है कि रात आठ बजे के बाद सड़कें पूरी 20 फीट चौड़ी तो दिन में 10 फीट रह जाती है।