मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद, भेजे गए जेल
हरिद्वार । ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मंदिर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। कुछ ही घंटों में मंदिर में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। दोनों के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक रवि गोस्वामी पुत्र राजवीर गोस्वामी निवासी शिव मंदिर दक्ष एंक्लेव हरिलोक ने शिकायत देकर बताया कि मंगलवार को उनके बंद मकान और पास में ही बने मंदिर का ताला तोड़कर घर का सामान व धनराशि चोरी कर ली गई। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तुरंत चोरों की तलाश शुरू कर दी। एसआई शेख सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए धरपकड़ के लिए लगाया गया। बुधवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेगुलेटर पुल के पास से दो युवकों को चोरी हुए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि आरोपी रोहित निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर, गुलफाम निवासी पांवधोई के कब्जे से चोरी का सभी सामान बरामद हो गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में कोतवाल महेश जोशी, एसएसआई नितेश शर्मा, एसआई शेख सद्दाम हुसैन, लक्ष्मी मनोला, कांस्टेबल जितेंद्र रावत, सतवीर, जसवीर, कृष्णा शामिल रहे।