प्राचीन शिव मंदिर चौली शहाबुद्दीनपुर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक, मंदिर परिसर में किया गया मेले का आयोजन
भगवानपुर । शिवरात्रि के पर्व पर भगवानपुर व आस पास के गांव में शिव मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया। श्रद्धालुओं की तड़के से ही लम्बी-लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई। बारी बारी से श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन कर जलाभिषेक किया। प्रसाद चढ़ाकर मनोकामना मांगी। गांव शाहबुद्दीन पुर चौली में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी फाल्गुन मास के माह शिव रात्रि के पर्व पर मन्दिर के बाहर मैदान में मेला लगाया गया मेले में लगे झुलो में झुल कर बच्चों ने मेले का लुफ्त उठाया।
मन्दिर परिसर में मेले का आयोजन भी किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो उसके लिए मन्दिर कमेट ने श्रद्धालुओं के लिए विषेश इन्तजाम किये सुरक्षा की द्रष्टि से मन्दिर मे पुलिसकर्मी तैनात किए गये थे मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष नंनद पाल ने बताया की यह शिव मन्दिर एक प्राचीन मन्दिर है। श्रद्धालु जो भी मनोकामना मांगते हैं भगवान शिव की कृपा से उनकी सभी मनोकामनाएं पुरी होती है। आज सुबह से ही श्रद्धालु जल अभिषेक कर प्रसाद चढा रहे है। मन्दिर कमेटी की तरफ से सभी इंतजाम किये गए ताकी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े ।