मदरहुड़ विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित, छात्र-छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

रुड़की। मदरहुड़ विश्वविद्यालय के सी0वी0 रमन सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘‘एक स्थायी कल के लिये आज लैंगिक समानता’’ है। कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति महोदय प्रो0 (डॉ0) नरेन्द्र शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। कुलपति ने बताया कि वर्तमान समय में महिलाएँ सामाजिक आर्थिक, राजनैतिक तथा शैक्षिक प्रत्येक क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित किये हुए हैं। यह अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस लैंगिक समानता और महिलाओं के अधिकारों पर केन्द्रित है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के बढ़ते कदमों की सराहना की। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम भाषण, गायन तथा नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे छात्र तथा छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रतियोगिता में प्रथम मो0, सलीम बी0ए0एल0एल0बी0 द्वितीय वर्ष द्वितीय अंकिता तिवारी बी0एससी0 बी0एड0 तथा तृतीय प्रतीक कुमार बी0पी0एल0, शीबा बी0एससी0 जेड0बी0सी0, विश्वदीप, बी0फार्मा, तृतीय वर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं विषय पर एक नाटक की प्रस्तुति भी की गई। इस अवसर में कुलसचिव डॉ0 एन0के0 यादव, विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता तथा प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share